Parliament Session 2024: किसका हाथ पकड़कर संसद पहुंचे अखिलेश यादव? जानें

Published
अखिलेश यादव और अवधेश प्रसाद
अखिलेश यादव और अवधेश प्रसाद

Parliament Session 2024: आम चुनाव और केंद्र में नई सरकार के गठन के बाद संसद सत्र के पहले दिन समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। उत्तर प्रदेश की कन्नौज लोकसभा सीट से जीत हासिल करने वाले अखिलेश यादव अपनी पार्टी से पहली बार सांसद चुने गए एक नेता का हाथ पकड़कर संसद में आते दिखे। उनकी यह तस्वीर बीजेपी को चुभ सकती है।

अखिलेश यादव ने किसका पकड़ा हाथ?

समाजवादी पार्टी के सभी 37 सांसद पहुंच रहे थे। इस दौरान अखिलेश यादव ने एक हाथ में संविधान की प्रति और दूसरे हाथ में अपने एक सांसद का हाथ पकड़े नजर आए। लोकसभा के अंदर आने के बाद अखिलेश यादव ने पहली पंक्ति में अपने और राहुल गांधी के बीच में उसी सांसद को बिठाया।

संसद सत्र के पहले दिन सदन के बाहर और भीतर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने वाले सपा सांसद का नाम अवधेश प्रसाद है। उन्होंने यूपी की फैजाबाद लोकसभा सीट से भापजा सांसद लल्लू सिह को 54 हजार से अधिक वोटों से हराया था।

लेखक: रंजना कुमारी