इंडिगो फ्लाइट के पैसेंजर उस वक्त चौंक गए जब एक यात्री ने फ्लाइट में ही बीड़ी जला ली और पीने लगा

Published

मुंबई: एक घटना के दौरान इंडिगो फ्लाइट के 42 वर्षीय यात्री, मोहम्मद फकरुद्दीन को सहार पुलिस ने कथित तौर पर फ्लाइट में ‘बीड़ी’ जलाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। फकरुद्दीन ने फ्लाइट में बीड़ी उस वक्त जलाई जब दिल्ली-मुंबई उड़ान के दौरान विमान रास्ते में था।

अम्मरूद्दीन पर IPC की धारा 336 और विमान अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं। उन्हें घटना के बाद उड़ान में सुरक्षा प्रोटोकॉल पर चिंता जताते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

इस घटना ने पैसेंजरों को चौंका दिया है। घटना उस वक्त हुई जब एक यात्री ने फ्लाइट में ही बीड़ी जलाना शुरू किया और पीने लगा। इस पर सहार पुलिस ने त्वरित कदम उठाया और यात्री को गिरफ्तार कर लिया।

घटना के बाद उड़ान में सुरक्षा को लेकर नए प्रोटोकॉल्स की जरूरत को लेकर विचार-विमर्श तेज़ हो रहा है। यह घटना ने सुरक्षा के मामले में आत्मसमीक्षा की जरूरत को भी उजागर किया है, ताकि इसके बारे में सख्ती से निपटा जा सके और यात्रीगण को सुरक्षित महसूस किया जा सके।