नई दिल्ली/डेस्क: दिल्ली के कई स्कूलों में 1 मई यानी आज बम होने की कॉल मिली है। ऐसे में दिल्ली पुलिस की कई अन्य यूनिक स्कूल में बम होने की इस तरह के PCR कॉल के मायने खंगालने में जुटी हुईं हैं।
ये कोई साजिश है या फिर किसी की शरारत? इसकी जांच करने में दिल्ली पुलिस जुटी हुई है। वहीं दिल्ली पुलिस ने अभी तक इस पर कुछ कहा नहीं है।
बता दें नई दिल्ली के चाणक्यपुरी थाना क्षेत्र के संस्कृति स्कूल, पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार,और द्वारका जिला के DPS स्कूल में बम होने की कॉल PCR को मिली है।
बता दें नई दिल्ली के संस्कृति स्कूल में ईमेल के जरिए बम की कॉल मिली है। संस्कृति दिल्ली के सबसे हाई प्रोफाइल स्कूल में एक है। स्कूल को पुरी तरह खाली कराया गया है और जांच की जा रही है।
वहीं साउथ दिल्ली के बसंत कुंज इलाके में स्थित DPS स्कूल, DAV स्कूल, एमिटी स्कूल, साकेत में भी बम होने की संभावना वाली कॉल PCR को मिली है। बता दें इससे पहले मंगलवार को दिल्ली के एक बड़े स्तर के चाइल्ड स्पेशल हॉस्पिटल में भी बम होने की PCR कॉल मिली थी।
दिल्ली पुलिस इस मामले में लगातार जांच कर रही है। साथ ही बच्चों और अभिभावकों से ज्यादा परेशान न होने की अपील भी कर रही है। वहीं अब पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी तक जांच में बम या विस्फोटक कुछ नहीं मिला है।