Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑप्टस स्टेडियम में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में भारत ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 104 रन पर समेट दिया. इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने दूसरे दिन के खेल में फेंकी अपनी पहली ही गेंद पर 5वां विकेट ले लिया. पहले दिन के खेल में बुमराह ने 17 रन देकर 4 विकेट गिराए थे.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दूसरे दिन टेस्ट मैच के (Perth Test) दौरान जसप्रीत बुमराह ने एक और शानदार प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया को 104 रन पर समेटते हुए 5 विकेट लेने का कारनामा किया. इस विकेट के साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड भी बनाए, जिनमें कपिल देव के रिकॉर्ड को तोड़ना भी शामिल है.
बुमराह का ऑस्ट्रेलिया में दूसरा 5 विकेट हॉल
जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी 11वीं बार 5 विकेट लेने का मुकाम हासिल किया. खास बात ये है कि बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट लेने का यह कारनामा दूसरी बार किया है. ये दोनों ही बार उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर ही यह सफलता प्राप्त की है. अब ऑस्ट्रेलिया बुमराह का वह पांचवां देश बन गया है, जहां उन्होंने 2 या उससे अधिक बार 5 विकेट हॉल लिया है.
बुमराह ने SENA देशों में कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा
बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में एक और महत्वपूर्ण रिकॉर्ड अपने नाम किया. वह भारत के दूसरे तेज गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने SENA (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों में 7 बार 5 विकेट लेने का कमाल किया है. यह उपलब्धि हासिल करने में बुमराह ने जहां सिर्फ 51 पारियां लीं, वहीं कपिल देव ने इसे 62 पारियों में किया था. इस तरह से बुमराह ने सबसे तेज यह रिकॉर्ड अपने नाम किया और कपिल देव को पीछे छोड़ दिया.
बुमराह का शानदार औसत और रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुमराह ने अब तक 8 टेस्ट मैचों में 37 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें 2 बार 5 विकेट भी शामिल हैं. इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 18.84 का रहा, जो बहुत ही प्रभावशाली है. इसके साथ ही बुमराह टेस्ट क्रिकेट में अब तक 125 विकेट या उससे ज्यादा लेने वाले गेंदबाजों में दूसरे सबसे कम औसत वाले गेंदबाज हैं. बुमराह का औसत 20.20 है, जबकि इस सूची में सबसे कम औसत (16.43) सिडनी बर्न्स का है.
बुमराह ने शानदार गेंदबाजी से तोड़े कई रिकॉर्ड्स
बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी गेंदबाजी से कई रिकॉर्ड्स तोड़े और यह साबित किया कि वह टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक हैं. उनके 5 विकेट हॉल और कपिल देव के रिकॉर्ड को तोड़ने ने उन्हें एक और ऐतिहासिक उपलब्धि दिलाई है, जो भारतीय क्रिकेट के लिए गर्व का विषय है.
यह भी पढ़ें- यह जनता का फैसला नहीं हो सकता… महाराष्ट्र के चुनावी नतीजों पर संजय राउत ने लगाया गड़बड़ी का आरोप