Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑप्टस स्टेडियम में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में भारत ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 104 रन पर समेट दिया. इसके साथ ही भारत को पहली पारी में 46 रन की महत्वपूर्ण बढ़त मिल गई है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को पूरी तरह से हताश कर दिया. बुमराह ने 5 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को (Perth Test) पवेलियन भेजा, जबकि डेब्यू करने वाले हर्षित राणा ने 3 विकेट झटके. मोहम्मद सिराज ने भी 2 विकेट चटकाए, जिससे ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में सिर्फ 104 रन पर ही ढ़ेर हो गई.
बुमराह ने झटके पांच विकेट
भारत के नियमित टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह ने टीम की कमान संभाली और शानदार गेंदबाजी की.बुमराह ने इस मैच में 5 विकेट लेकर अपनी 11वीं बार पांच विकेट हॉल पूरा किया.उनका प्रदर्शन भारत की जीत की राह पर महत्वपूर्ण साबित हुआ.
हर्षित राणा का शानदार डेब्यू
डेब्यू टेस्ट मैच खेल रहे तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने भी अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया.उन्होंने 3 विकेट लिए और ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल में डाल दिया. खासकर, उन्होंने नाथन लियोन (5) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को 79/9 पर पहुंचा दिया.
स्टार्क और हेजलवुड की साझेदारी
हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने 10वें विकेट के लिए 25 रन की अहम साझेदारी की, जिसके कारण टीम 100 रन के पार पहुंच पाई. लेकिन फिर राणा ने स्टार्क को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को 104 रन पर समेट दिया.
भारत ने पहली पारी में 150 रन बनाए
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 रन बनाए.भारत की तरफ से डेब्यू खिलाड़ी नीतीश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए.ऋषभ पंत ने 37 रन की पारी खेली, जबकि केएल राहुल ने 26 रन बनाये.हालांकि, केएल राहुल विवादास्पद तरीके से आउट हो गए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने 4 विकेट लिए, जबकि मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और मिचेल मार्श ने 2-2 विकेट चटकाए.
यह भी पढ़ें-BJP ने कैलाश गहलोत को दी बड़ी जिम्मेदारी, सौंपा यह पद