चुनाव से पहले पिंकी भारती का JDU से इस्तीफा, अब इस पार्टी में हुईं शामिल

Published
Pinky Bharti Joined RJD

नई दिल्ली/डेस्क: लोकसभा चुनाव से पहले ही जनता दल (यूनाइटेड) JDU को बड़ा झटका लग गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है जेडीयू की एक महिला नेता पिंकी भारती (Pinky Bharti Joined RJD) ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है.

आपको बता दें, पिंकी भारती नवादा से पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष रही हैं. पिंकी भारती जेडीयू (Pinky Bharti Joined RJD) में प्रदेश सचिव का कारोबार संभाल रहीं थीं. उन्होंने जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को इस्तीफा सौंपा है.

पिंकी भारती ने अपना इस्तीफा के जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष को सौंपा है, जिसमें उन्होंने अपने हाथ से लिखे पत्र में कहा कि वह जेडीयू के प्रदेश सचिव सह संगठन जिला प्रभारी नालंदा एव लोकसभा चुनाव में राजगीर विधानसभा के प्रभारी पद के साथ-साथ प्राथमिक सदस्यता (Pinky Bharti Joined RJD) का त्याग करती हूं.

बता दें, अपना इस्तीफा सौंपने के बाद पिंकी भारती ने राष्ट्रीय जनता दल (Pinky Bharti Joined RJD) का दामन थाम लिया है.

लेखक- वेदिकी प्रदीप