Nepal Plane Crash: नेपाल की राजधानी काठमांडू में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है। इस हादसे में एक विमान उड़ान भरते समय क्रैश हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, हादसे के दौरान विमान में क्रू मेंबर समेत 19 लोग सवार थे।
नेपाल मीडिया के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त विमान (Nepal Plane Crash) से अभी तक 13 शव को निकाल लिया गया है। यह घटना आज (24 जुलाई) सुबह 11 बजे हुई।
कैसे हुआ हादसा?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पोखरा जाने वाला विमान के उड़ान भरने के दौरान रनवे से बाहर निकल जाने के कारण यह दुर्घटना हुई। विमान में क्रू मेंबर सहित 19 लोग सवार थे। जहाज के पायलट एमआर शाक्य को अस्पताल ले जाया गया है। फिलहाल विमान में लगी आग पर काबू पा लिया गया है और हवाई अड्डे पर धुएं का घना गुबार बना हुआ है। पुलिस और दमकलकर्मी दुर्घटना स्थल पर बचाव अभियान चला रहे हैं।