Parliament Session 2024: पीएम मोदी सहित कैबिनेट के मंत्रियों ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में ली शपथ…

Published

Parliament Session 2024: 18वीं लोकसभा के विशेष सत्र की शरूआत हो गई है। सत्र की शुरूआत से पहले पीएम मोदी ने सदन के सदस्य के रूप में शपथ ली। साथ ही कैबिनेट मंत्रियों राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चौहान और मनोहर लाल ने सांसद के तौर पर शपथ ली। वहीं, लोकसभा के विशेष सत्र के पहले दिन ही विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ केंद्र सरकार को लगातार कई मुद्दों को लेकर घेरता दिख रहा है।

सत्र की शुरूआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सांसद के तौर पर शपथ लेने के दौरान का एक वीडियो सामने आया है. इसमें पीएम मोदी शपथ लेने के बाद सभी को नमस्कार करते दिख रहे हैं।

बता दें कि बीजेपी सांसद और प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिला रहे हैं। लेकिन संसद शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया है। बीजेपी के नेता और सात बार के सांसद भर्तृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। संसद सत्र शुरू होने से पहले ही विपक्षी गठबंदन के सांसदों ने हाथ में संविधान की कॉपी लेकर संसद परिसर में मार्च शुरू कर दिया था।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *