चुनावी प्रचार के दौर में आज आमने-सामने होंगे PM Modi और Rahul Gandhi

Published
PM Modi Rahul Gandhi
PM Modi Rahul Gandhi

नई दिल्ली/डेस्क: लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी और कांग्रेस की कांटे की टक्कर बताई जा रही है. आज 11 अप्रैल को इस चुनावी जंग में दोनों ही पार्टीयों के मुखिया (PM Modi Rahul Gandhi) आमने-सामने होंगे.

आज राजस्थान में पीएम मोदी और राहुल गांधी (PM Modi Rahul Gandhi) की चुनावी रैली होने वाली है जिसका जनता बेसब्री से इंतजार कर रही है. दरअसल, आज 11 अप्रैल को करौली-धौलपुर में पीएम मोदी चुनाव प्रचार करेंगे. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी राजस्थान के अनूपगढ़ और फलौदी में चुनावी प्रचार और जनसभा को संबोधित करेंगे.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज दो चुनावी सभा करेंगे जिसमें श्रीगंगानगर, बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर और पाली लोकसभा सीट शामिल हैं. मिली जानकारी के अनुसार, इन रैलियों में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, जिग्नेश मेवानी और कन्हैया कुमार की भी आने की संभावना है.

बता दें, राजस्थान में 25 लोकसभा सीट पर दो चरणों में चुनाव होने वाले हैं. सबसे पहले 19 अप्रैल को 12 सीटों पर होंगे और 26 अप्रैल को 13 सीटों पर चुनाव आयोजित होंगे.

आज जब दोनों पार्टी के मुखिया आमने-सामने होंगे तो देखते हैं जनता आखिर किसके हक में मत करती है.

लेखक- वेदिका प्रदीप

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *