सैम पित्रोदा के बयान पर भड़के PM मोदी, कहा- चमड़ी के रंग के आधार पर देशवासियों का अपमान सहन नहीं

Published
PM Narendra Modi
PM Narendra Modi

PM Modi in Telangana: विरासत टैक्स के बाद भारत के अलग-अलग हिस्सों में रहने वालों लोगों को लेकर टिप्पणी करना सैम पित्रोदा पर भारी पड़ गया है। बता दें सैम पित्रोदा ने पूर्वी भारत में रहने वाले लोगों की तुलना चीन के लोगों से की, तो वहीं पश्चिम में रहने वाले लोगों को अरब के लोगों जैसा बताया। सैम पित्रोदा अपने इस बयान से सभी के निशाने पर आ गए हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सैम पित्रोदा के बयान पर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

पीएम मोदी ने निशाना साधते हुए कहा, शहजादे के अंकल ने बड़ा रहसय खोला है। उन्होंने कहा है जिनका चमड़ी का रंग काला होता है ये सब अफ्रीका के हैं। मेरे देश के अनेकों लोगों को चमड़ी के रंग के आधार पर उन्होंने इतनी बड़ी गाली दे दी। मैं आज बहुत गुस्सा हूं। चमड़ी के रंग के आधार पर मेरे देशवासियों का अपमान कर रहे हैं। इसी के साथ पीएम मोदी ने कहा शहजादे आपको जवाब देना पड़ेगा चमड़ी के रंग के आधार पर मेरे देशवासियों का अपमान मेरा देश सहन नहीं करेगा।