प्रधानमंत्री मोदी ने पुतिन से यूक्रेन में लड़ रहे भारतीयों को वापस लाने की अपील की

Published

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के दौरे के दौरान भारतीय नागरिकों की सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की है। इस दौरान, उन्होंने रूसी सेना में काम कर रहे भारतीयों की स्थिति को लेकर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत की। इसके बाद प्रेसिडेंट पुतिन ने पीएम मोदी से कहा कि जल्द ही भारतीयों की देश वापसी होगी.

दरअसल, पहले ऐसी खबरें सामने आई थीं कि कुछ भारतीय नागरिकों को सुरक्षा सहायक के तौर पर यूक्रेन-रूस सीमा पर भेजा गया था, जहां उन्हें लड़ाई में शामिल होने के लिए मजबूर किया गया था।

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध में हैदराबाद का एक युवक भी यूक्रेन-रूस सीमा पर फंस गया था, जिसके परिवार ने भारतीय सरकार से मदद की गुहार की थी। AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इस मामले में भारतीय सरकार को पत्र लिखकर मामले की जांच और युवक की वापसी की मांग की थी।