मंगलसूत्र, मदरसा, मुस्लिम लीग… PM मोदी के इन बयानों से आया राजनीति में भूचाल!

Published
PM Narendra Modi
PM Narendra Modi

नई दिल्ली/डेस्क: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच हुई बयानबाजी से देश की राजनीति काफी गर्म नज़र आई। एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलसूत्र, मदरसा, मुस्लिम लीग के लेकर बयान दिए, तो वहीं दूसरे तरफ विपक्ष ने पीएम मोदी के बयान पर जमकर बखेड़ा खड़ा किया। इस बीच ऐसे कौन-कौन से बयान थे जिससे देश की राजनीति में भूचाल आ गया? जानते हैं।

“कांग्रेस के मैनिफेस्टो में मुस्लिम लीग की सोच झलकती है”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में बीजेपी की विशाल जनसभा में कहा, जिस कांग्रेस ने आजादी की लड़ाई लड़ी थी, कैसे दिग्गज जुड़े थे। महात्मा गांधी का नाम जुड़ा था। लेकिन आज देश एक स्वर में कह रहा है कि आजादी की लड़ाई लड़ने वाली कांग्रेस दशकों पहले समाप्त हो गई। जो कांग्रेस अब बची है। उसके पास न देश हित में नीतियां हैं और न ही राष्ट्र निर्माण का विजन। इसी के साथ उन्होंने कहा, आपने देखा होगा कि कांग्रेस ने जिस तरह का घोषणापत्र जारी किया है। उस से ये साबित हो गया है कि कांग्रेस आज के भारत की आकांक्षाओं से कट चुकी हैं, और कांग्रेस के मैनिफेस्टो में वही सोच झलकती है, जो आजादी के आंदोलन के समय मुस्लिम लीग में थी।

राहुल गांधी के मटन की रेसिपी सीखने पर PM मोदी ने साधा निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव के घर जाकर मटन की रेसिपी सीखने और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा, “जिसे कोर्ट ने सजा दी, जो जमानत पर है ऐसे मुजरिम के घर जाकर सावन में मटन बनाने की मौज ले रहे हैं। साथ ही उसका वीडियो बनाकर देश के लोगों को चिढ़ाने का काम करते हैं।”

कांग्रेस के मैनिफेस्टो पर PM मोदी ने साधा निशाना

पीएम मोदी ने राजस्थान में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के मैनिफेस्टो पर निशाना साधा और कहा, कांग्रेस ने मैनिफेस्टो में जो कहा वह चिंताजनक है। अगर कांग्रेस की सरकार बनेगी, तो एक-एक की प्रॉपर्टी का सर्वे किया जाएगा। बहनों के पास सोना कितना है, बहनों का जो गोल्ड और अन्य संपत्तियां हैं वो सबको सामान्य तौर पर बांट दी जाएंगी। इसी के साथ पीएम मोदी ने लोगों को सवाल करते हुए कहा कि, क्या आपकी संपत्ति को किसी को ऐंठने का अधिकार है?

लेखक-प्रियंका लाल

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *