PM Modi bowed to the Constitution: लोकसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट जारी होने के बाद नई सरकार बनाने की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। वहीं आज एनडीए की संसदीय दल के बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक में एनडीए के सभी 293 सांसद, राज्यसभा सांसद और सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम मौजूद हैं। वहीं केंद्र में तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे पीएम नरेंद्र मोदी एनडीए संसदीय दल की बैठक में शामिल होने के लिए संसद भवन के सेंट्रल हॉल पहुंचे। जहां उन्होंने भारतीय संविधान को अपने हाथ में लेकर सिर माथे से लगाया, साथ ही संविधान को नमन करने के बाद वह बैठक में शामिल हुए। इस मौके पर एनडीए के सांसदों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया।
बता दें, साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब जीत कर संसद पहुंचे थे तो उस समय उन्होंने संसद भवन के गेट पर लेटकर पार्लियामेंट को प्रणाम किया था।
लेखक-प्रियंका लाल