आर्टिकल 370 को लेकर PM मोदी की विपक्ष को चुनौती, बोले- कोई ताकत 370 को वापस नहीं करा सकती

Published
PM Modi Maharashtra Visit

PM Modi Maharashtra Visit: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में अब कुछ ही दिनों का समय बचा हुआ है. सभी पार्टियां पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं. वहीं, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार की शुरुआत करते हुए धुले में बीजेपी के समर्थन में एक रैली को संबोधित किया. इस बीच पीएम ने विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी पर जमकर निशाना साधा.

MVA की ‘गाड़ी’ में न पहिये न ब्रेक- PM मोदी

उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “एमवीए की ‘गाड़ी’ में न तो पहिये हैं और न ही ब्रेक. ड्राइवर की सीट पर कौन बैठेगा, इसे लेकर लड़ाई है. राजनीति में उनका एकमात्र उद्देश्य लोगों को लूटना है. जब एमवीए जैसे लोग सरकार बनाते हैं तो वे सरकार की हर नीति और विकास में बाधा उत्पन्न करते हैं. आपने एमवीए सरकार के 2.5 वर्षों को जी लिया है.

MVA पर PM मोदी ने लगाए गंभीर आरोप

पीएम मोदी ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा, “विपक्ष माझी लड़की बहन योजना को रोकने के लिए हर कोशिश कर रहा है. इस योजना के खिलाफ कांग्रेस इकोसिस्टम के सदस्य कोर्ट पहुंच गए हैं. वे महिलाओं को सशक्त होते नहीं देख सकते. पूरा राज्य और देश देख रहा है कि कैसे एमवीए के लोग महिलाओं के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर उतर आए हैं. हर महिला को एमवीए के बारे में जागरूक होने की जरूरत है.

“जब तक आप एकजुट रहेंगे तब तक आप मजबूत रहेंगे”

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस का एजेंडा देश के सभी आदिवासी समुदायों के बीच दरार पैदा करना है. जब कांग्रेस ने धार्मिक समूहों के साथ मिलकर यह साजिश रची तो देश का विभाजन हो गया. अब कांग्रेस एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग को एक दूसरे के खिलाफ भड़का रही है. भारत के लिए इससे बड़ी साजिश कोई नहीं हो सकती. जब तक आप एकजुट रहेंगे तब तक आप मजबूत रहेंगे. ‘एक है तो सुरक्षित है’.

कोई ताकत 370 को वापस नहीं करा सकती- PM मोदी

पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा में अनुच्छेद 370 को बहाल करने के लिए पेश किए गए प्रस्ताव का जिक्र करते हुए कहा, “जैसे ही कांग्रेस और इंडिया गठबंधन को जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने का मौका मिला, उन्होंने कश्मीर के खिलाफ अपनी साजिशें फिर से शुरू कर दीं. कोई ताकत 370 को वापस नहीं करा सकती है.