Pm Modi: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के परिणामों में महायुति (बीजेपी, शिवसेना-शिंदे गुट, और एनसीपी-अजित पवार गुट) को शानदार जीत मिली है. इस गठबंधन को 230 सीटों पर जीत हासिल हुई, जिसमें बीजेपी ने 132, शिवसेना (शिंदे गुट) ने 57 और एनसीपी (अजित पवार) ने 41 सीटें हासिल की हैं. इस बीच चुनाव नतीजों के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए इसे भारतीय राजनीति में ‘परजीवी पार्टी’ करार दिया. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि पार्टी न केवल अपनी हार का कारण बनी है, बल्कि अपने सहयोगियों को भी नीचे खींच रही है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीएम मोदी ने महाराष्ट्र में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन का जिक्र करते हुए कहा कि पार्टी ने चुनावी प्रचार में वीर सावरकर के मुद्दे को कुछ समय के लिए छोड़ दिया था, लेकिन इसके बावजूद वह जनता का विश्वास नहीं जीत सकी. कांग्रेस और उसके गठबंधन को राज्य में हर पांच में से चार सीटों पर हार का सामना करना पड़ा, और उनका स्ट्राइक रेट 20% से भी कम रहा.
कांग्रेस करती है ‘तुष्टिकरण की राजनीति’
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति करने और वोट बैंक की खातिर संविधान से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 2014 में सत्ता छोड़ते वक्त दिल्ली और उसके (Pm Modi) आसपास की कई संपत्तियां वक्फ बोर्ड को सौंप दीं, जिसे उन्होंने बाबासाहेब अंबेडकर और संविधान निर्माताओं के साथ विश्वासघात बताया. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने ‘झूठे सेकुलरिज्म’ के नाम पर देश की पंथनिरपेक्ष परंपरा को नुकसान पहुंचाया है.
‘जातिवाद और कांग्रेस की सत्ता की भूख’
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर सामाजिक न्याय की भावना को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि अब पार्टी जातिवाद के खिलाफ लड़ने के बजाय जाति का जहर फैलाने में लगी हुई है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का ‘शाही परिवार’ अपनी सत्ता की भूख को शांत करने के लिए देश और समाज के हितों की अनदेखी कर रहा है. यह पार्टी न केवल अपनी विचारधारा से भटक चुकी है, बल्कि अपने पुराने समर्थकों और कार्यकर्ताओं को भी निराश कर रही है.