PM Kisan Yojana: दिवाली पर जारी हुई किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त! ऐसे करें चेक…

Published

नई दिल्ली: पीएम किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त दिवाली पर 15 नवंबर 2023 को किसानों के अकाउंट में आ जाएगी। ये सरकार का किसानों को दीवाली का गिफ्ट बताया जा रहा है। पीएम मोदी इस बात की घोषणा पहले ही कर चुके थे। पीएम ने एक संवाद में बताया था कि 15 नवंबर को किसानों के अकाउंट में किस्तों को ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

आपको बता दें कि इस स्कीम का लाभ केवल उन किसानों को ही मिलेगा। जिन्होंने अपनी ई-केवाईसी (E-KYC) को पूरा करा रखा है। जिन किसानों ने ई-केवाईसी और जमीन सत्यापन नहीं किया है, उनके किस्त नहीं आएगी।

सम्मान निधि से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए संपर्क करें

पीएम किसान योजना में किसी भी परेशानी के लिए आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800115526 है। इसके अलावा 011-23381092 पर भी संपर्क कर सकते हैं। वहीं ई-मेल आईडी (pmkisan-ict@gov.in) पर भी मेल कर सकते हैं।

बता दें कि 14वीं किस्त 27 जुलाई 2023 को किसानों के खाते में सीधे जमा करा दी गई थी। ये इस साल की आखिरी किस्त है क्योंकि किसानों को पीएम योजना के तहत 6 हजार रुपये सालाना दिए जाते हैं और ये राशि किसानों को तीन किस्तों में दी जाती है।