PM Modi Jharkhand Visit: पीएम नरेंद्र मोदी आज जमशेदपुर में झारखंड को करोड़ से अधिक योजनाओं की सौगात देने वाले वाले हैं। इस दौरान पीएम मोदी टाटानगर रेलवे स्टेशन में छह नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। फिर पीएम मोदी टाटानगर में 20,000 प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-U) लाभार्थियों को मंजूरी पत्र भी सौंपने वाले हैं।
इसी के साथ पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, झारखंड के तेज विकास के लिए हम कृतसंकल्प हैं। आज सुबह करीब 10 बजे टाटानगर में छह ‘वंदे भारत’ को हरी झंडी दिखाने के साथ साथ कई और परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन का सौभाग्य मिलेगा । इसके अलावा पीएम आवास योजना-ग्रामीण के लाभार्थियों से जुड़े कार्यक्रम का भी हिस्सा बनूंगा।
एक किलोमीटर लंबा मेगा रोड शो
इसके साथ ही आज पीएम मोदी जमशेदपुर (PM Modi Jharkhand Visit) में एक किलोमीटर लंबा मेगा रोड शो करेंगे। फिर पीएम मोदी सुबह 11 बजे के करीब गोपाल मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि पीएम के इस रोड शो और रैली को राज्य में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान शुरू करने के रूप में देखा जा रहा है।
झारखंड, गुजरात और ओडिशा जाएंगे पीएम मोदी
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी 15 से 17 सितंबर तक झारखंड, गुजरात और ओडिशा के तीन दिवसीय दौरे पर है। इस दौरान पीएम मोदी 12,460 करोड़ रुपए से ज्यादा की परियोजनाओं का शिलान्यास और शुभारंभ करेंगे। पीएम मोदी आज यानी रविवार को टाटानगर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर छह वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।