G7 Summit : G7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद भारत के लिए रवाना हुए PM Modi

Published

G7 Summit: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद ब्रिंडिसि हावई अड्डे से भारत के लिए कुछ घंटों पहले रवाना हो गए हैं। पीएम मोदी ने जी7 शिखर सम्मेलन में दुनिया भर के नेताओं से मुलाकात की।

इटली से भारत रवाना होते समय PM मोदी ने किया पोस्ट शेयर

G7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद भारत रवाना होते समय प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अपुलिया में जी7 शिखर सम्मेलन बहुत ही उपयोगी रहा। उन्होंने बताया कि विश्व नेताओं के साथ विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सभी का उद्देश्य मिलकर ऐसे प्रभावी समाधान तैयार करना है जो वैश्विक समुदाय को लाभान्वित करें और भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक बेहतर दुनिया का निर्माण करें। उन्होंने इटली की जनता और सरकार को उनके गर्मजोशी भरे आतिथ्य के लिए धन्यवाद दिया।

लेखक-प्रियंका लाल