PM Modi Maharashtra Visit Today: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 सितंबर (गुरुवार) यानी आज महाराष्ट्र का दौरा करेंगे। पीएम मोदी आज राज्य को करोड़ों की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुणे में अंडरग्राउंड मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद करोड़ों रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
पुणे मेट्रो ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से दी जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम करीब 6 बजे पुणे में अंडरग्राउंड मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह मेट्रो ट्रेन जिला न्यायालय से स्वर्गेट पुणे तक अपनी सेवा देगी। जानकारी के मुताबिक, जिला न्यायालय से स्वर्गेट के बीच भूमिगत खंड की लागत लगभग 1,810 करोड़ रुपये है। वहीं इसी बीच पीएम मोदी लगभग 2,950 करोड़ रुपये की लागत से विकसित होने वाले पुणे मेट्रो चरण-1 के स्वर्गेट-काटराज विस्तार की आधारशिला भी रखेंगे।
प्रधानमंत्री 22600 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात
इसके बाद शाम करीब 6:30 बजे वे 22,600 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
- प्रधानमंत्री भिड़ेवाड़ा में क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले के पहले बालिका विद्यालय स्मारक की आधारशिला रखेंगे।
- प्रधानमंत्री मौसम और जलवायु अनुसंधान के लिए तैयार एक उच्च प्रदर्शन कंप्यूटिंग (एचपीसी) प्रणाली का भी उद्घाटन करेंगे।
- पीएम मोदी 10,400 करोड़ रुपये की लागत वाली पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस क्षेत्र की विभिन्न पहलों का लोकार्पण और राष्ट्र को समर्पित करेंगे। ये पहल ऊर्जा, बुनियादी ढांचे, ट्रक और कैब ड्राइवरों की सुरक्षा और सुविधा, स्वच्छ गतिशीलता और एक टिकाऊ भविष्य पर ध्यान केंद्रित करेंगी।
- प्रधानमंत्री ड्राइविंग को आसान बनाने के लिए महाराष्ट्र में छत्रपति संभाजीनगर, पंजाब में फतेहगढ़ साहिब, गुजरात में सोनगढ़, कर्नाटक में बेलगावी और बेंगलुरु ग्रामीण में ट्रक ड्राइवरों के लिए साइड एमिनिटीज का शुभारंभ करेंगे।
- प्रधानमंत्री ऊर्जा स्टेशनों का शुभारंभ करेंगे।
- प्रधानमंत्री राष्ट्र को हरित ऊर्जा, डी-कार्बोनाइजेशन और नेट जीरो एमिशन में सुचारू परिवर्तन सुविधा और इलेक्ट्रिक वाहन चालकों की रेंज चिंता को कम करने के लिए 500 ईवी चार्जिंग सुविधाएं समर्पित करेंगे।
- प्रधानमंत्री महाराष्ट्र में 3 सहित देश भर में 20 तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) स्टेशन राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
- प्रधानमंत्री सोलापुर हवाई अड्डे का लोकार्पण करेंगे।
- प्रधानमंत्री बिडकिन औद्योगिक क्षेत्र को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।