PM Modi meet Italian PM Giorgia Meloni: इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात के बाद PM मोदी ने ट्वीट कर दिया धन्यवाद

Published
PM Modi meet Italian PM Giorgia Meloni
PM Modi meet Italian PM Giorgia Meloni

नई दिल्ली/डेस्क: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 जून को इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के निमंत्रण पर जी-7 के आउटरीच सत्र में हिस्सा लेने के लिए ली के अपुलिया पहुंचे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी7 शिखर सम्मेलन में दुनिया भर के नेताओं से मुलाकात की, वहीं पीएम मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। पीएम मोदी ने दुनिया भर के नेताओं से मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेफॉर्म एक्स पर शेयर भी की।

PM जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात के बाद PM मोदी ने ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी के साथ बहुत अच्छी मुलाकात हुई। भारत को G7 शिखर सम्मेलन का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करने और शानदार व्यवस्थाओं के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। हमने वाणिज्य, ऊर्जा, रक्षा, दूरसंचार और अन्य क्षेत्रों में भारत-इटली संबंधों को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। हमारे देश जैव ईंधन, खाद्य प्रसंस्करण और महत्वपूर्ण खनिजों जैसे भविष्य के क्षेत्रों में मिलकर काम करेंगे।

लेखक-प्रियंका लाल