PM Meets Chess Olympiad Winning Team : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में अपने आवास पर की शतरंज ओलंपियाड विजेता टीम से मुलाकात

Published
PM मोदी ने अपने आवास पर की शतरंज ओलंपियाड विजेता टीम से मुलाकात

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री ने आज राजधानी स्थित पीएम आवास में हाल ही में संपन्न शतरंज ओलंपियाड में ऐतिहासिक दोहरे स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत की पुरुष और महिला टीमों के साथ मुलाकात (PM Meets Chess Olympiad Winning Team) की।

पुरुष और महिला टीमों ने ओलंपियाड में जीता गोल्ड

शतरंज ओलंपियाड में भारत को 92 वर्षों के बाद पुरुष और महिला वर्ग में गोल्ड मिला। फाइनल राउंड में प्रज्ञानंदधा ने भी अपना गेम जीत लिया और विदित ने अपना मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त किया। फाइनल मुकाबले में भारतीय पुरुष टीम ने स्लोवेनिया को 3.5-0.5 से हराकर स्वर्ण पदक जीता और भारतीय महिला शतरंज टीम ने भी अजरबैजान को 3.5-0.5 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।

शतरंज ओलंपियाड में भारत के विजेता

भारत की पुरुष टीम जिसमें डी गुकेश, आर प्रज्ञानंदधा, अर्जुन एरिगैसी, विदित गुजराती और पेंटाला हरिकृष्णा शामिल थे जबकि हरिका द्रोणावल्ली, आर वैशाली, दिव्या देशमुख, उल्विया फतालियेवा, वंतिका अग्रवाल और तानिया सचदेव भारतीय महिला शतरंज टीम की हिस्सा थी। इन सभी ने आज पीएम से मुलाकात की।
-गौतम कुमार