सर्दी के मौसम में तापमान कितना भी माइनस में चला जाए लेकिन भारत-रूस की दोस्ती हमेशा प्लस में रही है-PM मोदी

Published

PM Modi Moscow Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रूस के मॉस्को में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं, “मुझे खुशी है कि भारत और रूस वैश्विक समृद्धि को नई ऊर्जा देने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं। यहां मौजूद आप सभी लोग भारत और रूस के संबंधों को नई ऊंचाई दे रहे हैं। आपने अपनी कड़ी मेहनत और ईमानदारी से रूसी समाज में योगदान दिया है। रूस शब्द सुनते ही हर भारतीय के मन में सबसे पहला शब्द आता है भारत का सुख-दुख का साथी, भारत का भरोसेमंद दोस्त, हम इसे ‘दोस्ती’ कहते हैं। सर्दी के मौसम में तापमान कितना भी माइनस में चला जाए रूस में लेकिन भारत-रूस की दोस्ती हमेशा प्लस में रही है, हमेशा गर्मजोशी भरी रही है। यह रिश्ता आपसी विश्वास और आपसी सम्मान की मजबूत नींव पर बना है”

लेखक-प्रियंका लाल