PM Modi Pakistani Sister: कमर शेख PM मोदी को बांधेंगी राखी, जानें- कौन हैं प्रधानमंत्री की पाकिस्तानी मुंहबोली बहन?

Published

PM Modi Pakistani Sister: रक्षा बंधन भाई-बहनों के अटूट रिश्ते का त्योहार है। आज इस त्योहार को पूरे देश में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। वहीं इस शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाकिस्तानी मुंहबोली बहन कमर शेख उन्हें राखी बांधने के लिए दिल्ली आईं हैं। जानकारी के मुताबिक, यह उनका लगातार 30वां साल है, जब वह पीएम मोदी को राखी बांधेंगी।

कमर शेख अपने हाथों से राखी बना कर पीएम मोदी को बांधती हैं। इस परंपरा को वे बीते कई सालों से निभा रही हैं। लेकिन, कोविड-19 के कारण वे साल 2020, 2021 और 2022 में पीएम मोदी को राखी बांधने से वंचित रह गईं।

कौन हैं PM मोदी की पाकिस्तानी मुंहबोली बहन कमर शेख?

कमर शेख पाकिस्तान की निवासी हैं, जिनका जन्म कराची में हुआ था। साल 1981 में उनका विवाह अहमदाबाद के मोहशीन शेख से हुआ, जो पेशेवर पेंटर हैं। विवाह के बाद से कमर शेख ने नियमित रूप से भारत में निवास करना शुरू किया।

कैसे हुई पीएम मोदी और कमर शेख की मुलाकात?

कमर शेख और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली मुलाकात साल 1990 में हुई थी। उस समय पीएम मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। इस मुलाकात का आयोजन गुजरात के तत्कालीन गवर्नर स्वरूप सिंह ने किया था।