ओडिशा और पश्चिम बंगाल में PM मोदी की जनसभाएं, अंतिम चरण से पहले तेज हुआ चुनावी शोर

Published
Prime Minister Narendra Modi
Prime Minister Narendra Modi

PM Modi Public Meeting Schedule: 1 जून को चुनाव प्रचार-प्रसार का शोर थम जाएगा। बता दें, लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें यानी अंतिम चरण का मतदान 1 जून को है। अंतिम चरण के मतदान को लेकर सभी पार्टियां पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार-प्रसार में लगी हुई हैं। वहीं आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल और ओडिशा में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।

पश्चिम बंगाल में PM मोदी जनसभा को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे पश्चिम बंगाल के मथुरापुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी ओडिशा के लिए रवाना होंगे।

ओडिशा में PM मोदी की ताबड़तोड़ जनसभाएं

पीएम मोदी ओडिशा के मयूरभंज में दोपहर 1 बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 2:30 बजे बालासोर में और केन्द्रापड़ा में शाम 4:30 बजे चुनावी जनसभा करेंगे।

7वें चरण में 8 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों की 57 सीटों पर मतदान

लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें यानी अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होना है। सातवें चरण में 8 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों की 57 सीटों पर मतदान होगा। बता दें, इस चरण में बिहार की 8, चंडीगढ़ 1, हिमाचल प्रदेश की 4, झारखंड की 3, ओडिशा की 6, पंजाब की 13, उत्तर प्रदेश की 13, पश्चिम बंगाल की 9 सीटों पर मतदान होना है।

लेखक-प्रियंका लाल