“10 साल में हुए काम ट्रेलर हैं, पीक्चर तो अभी बाकी है”- पीएम मोदी

Published

राजस्थान के चूरू में प्रधानमंत्री मोदी ने 5 अप्रैल शुक्रवार को चुनावी रैली को संबोधित किया। जहां पीएम मोदी ने कई बड़े बयान दिए। जिसको लेकर अब सियासत गर्मा गई है। पीएम ने रैली को संबाधित करते हुए कहा, अपने कार्यकाल के पहले 10 साल में हुए काम तो सिर्फ ट्रेलर है, असली पीक्चर तो अभी बाकी है।

राजस्थान की धरती पर पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा- राजस्थान पराक्रम और परीश्रम की धरती है। ये वीर बेटों को जन्म देने वाली वीर-वीरांगना माताओं की पवित्र धरती है। और इसीलिए राजस्थान जो ठान लेता है, वो पत्थर की लकीर बन जाता है। और यही जज्बा मैं अपने सामने देख रहा हूं।

इसी के साथ पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, आज हम जल जीवन मिशन योजना लेकर घर-घर में पानी का कनेक्शन देने का प्रयास कर रहे हैं। राजस्थान में लगभग 50 लाख घरों में पीने का शुद्ध जल पहुंचाया गया है। साथ ही पीएम ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, कांग्रेस सरकार हमारी इस योजना में भी भ्रष्टाचार करने का मौका नहीं छोड़ती। लेकिन अब उन कमियों को दूर किया जा रहा है।

लेखक- प्रियंका लाल