नई दिल्ली: पिछले दो दिनों से संसद का माहौल गर्म है और इस गर्म माहौल में बुद्धवार को पीएम मोदी ने लोकसभा में संबोधन दिया और कांग्रेस पर जमकर पलटवार किया। बृहस्पतिवार को पीएम मोदी ने राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुआ कहा- “यह सदन राज्यों का सदन है बीते दशकों में अनेक बुद्धिजीवियों ने सदन से देश को दिशा दी। सदन में ऐसे लोग भी बैठे हैं, जिन्होंने अपने जीवन में कई सिद्धियां प्राप्त की है।” सदन में होने वाली बातों को देश गंभीरता से सुनता और लेता है।
चर्चा के दौरान पीएम ने इंदिरा गांधी से लेकर नेहरू परिवार तक का जिक्र करते हुए कहा कि देश की आर्थिक सेहत से खिलवाड़ ना किया जाए।
राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पार्टियों के लिए बोला कि, “यह दूर्भाग्यपूर्ण है कि सदन में कुछ लोगों का व्यवहार और वाणी न सिर्फ सदन को बल्कि देश को निराश करने वाली है। माननीय सदस्यों को मैं कहूंगा कि ‘कीचड़ उसके पास था मेरे पास गुलाब… जो भी जिसके पास था उसने दिया उछाल’. जितना कीचड़ उछालोगे कमल उतना ज़्यादा खिलेगा।”