PM Modi in Jharkhand: झारखंड में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में जीत दर्ज करने के लिए सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है. वहीं, आज बीजेपी के समर्थन में चुनाव प्रचार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र झारखंड पहुंचे. जहां पीएम मोदी ने चाईबासा और गढ़वा में सार्वजनिक रैली को संबोधित किया.
“रोटी, बेटी,माटी की पुकार, झारखंड में BJP-NDA सरकार”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चाईबासा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा,”आज मैं इस चुनाव अभियान में पहली बार आया हूं और यह मेरी दूसरी रैली है. दोनों रैलियों को देखने के बाद मैं दावे से कहता हूं कि बीजेपी, NDA इतिहास में मिले किसी भी परिणाम से और अधिक सीटों के साथ यहां सरकार बनाएगी. पूरा झारखंड आज कह रहा है- रोटी, बेटी और माटी की पुकार, झारखंड में बीजेपी-एनडीए सरकार.
जब पहली बार बीजेपी की सरकार बनी तो अटल बिहारी बाजपेयी को दिल्ली में देश की सेवा करने का मौका मिला. झारखण्ड का गठन हुआ. झारखंड की यह भूमि जनजातीय गौरव, जनजातीय मान-मर्यादा की साक्षी रही है. यह माटी उस आदिवासी शौर्य की साक्षी रही है जिसने भारत की आजादी, भारत की संस्कृति और विरासत की रक्षा की है.”
JMM, RJD और कांग्रेस पर PM मोदी ने साधा निशाना
इसी के साथ पीएम मोदी ने JMM, RJD और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “इतिहास गवाह है कि कैसे कोल्हान ने अत्याचारी अंग्रेजी सत्ता को टक्कर दी थी. आज फिर कोल्हान ने JMM, RJD, कांग्रेस की अत्याचारी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कमर कस ली है. भारत के इतिहास में कांग्रेस और RJD से बड़ा आदिवासी विरोधी कोई नहीं हुआ। 80 के दशक में जब बिहार और दिल्ली में कांग्रेस की सरकार थी, तब झारखंड अलग नहीं था, बिहार का हिस्सा था. अपने बुजुर्गों से पूछिए तब क्या हुआ था? उन्हें गुआ गोलीकांड याद होगा, जिस तरह की बर्बरता अंग्रेजों ने की थी, वैसी ही बर्बरता यहां कांग्रेस सरकार ने आदिवासियों का खून बहाकर की थी.
JMM, RJD और कांग्रेस कभी आदिवासियों का सम्मान नहीं कर सकती, उन्हें आपका अपमान करने की आदत है. इन लोगों ने कोल्हान की संतान, कोल्हान का गौरव, हमारे चम्पाई सोरेन का भी घोर अपमान किया. इन लोगों ने जिस तरह अपमानित करके चम्पाई सोरेन को मुख्यमंत्री पद से हटाया वह पूरे देश ने देखा है. यह सिर्फ एक व्यक्ति का नहीं, पूरे कोल्हान का अपमान है.
“सत्ता के सुख में JMM को महिलाओं का अपमान है स्वीकार”
पीएम मोदी ने आगे कहा कि “आज हमारे पास द्रौपदी मुर्मू जी के रूप में देशभर के आदिवासियों की एक मजबूत आवाज है, लेकिन JMM, कांग्रेस और उनके साथी एक आदिवासी महिला राष्ट्रपति बर्दाश्त नहीं कर सकते. ये लोग उनके लिए अपशब्द कहने का कोई मौका नहीं छोड़ते. बहन सीता सोरेन के बारे में कांग्रेस के एक नेता ने जो कहा है, वो हर आदिवासी मां, बहन और बेटी का अपमान है. हाल ही में महाराष्ट्र में भी चुनाव लड़ रही एक बहन के लिए ऐसी गंदी भाषा का इस्तेमाल किया गया. ये उनकी आदत है. सत्ता के सुख में JMM आदिवासी महिलाओं का अपमान भी स्वीकार कर लेता है.”