काशी में बोले पीएम मोदी , “INDI गठबंधन वाले महिलाओं को आरक्षण का विरोध करते हैं”

Published
PM Narendra Modi
PM Narendra Modi

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी अब अंतिम दो चरणों के चुनावी दौरे पर हैं। पीएम मोदी आज बिहार में तीन जनसभाओं को संबोधित करने के बाद अब वाराणसी पहुंचें हैं। पीएम मोदी ने वाराणसी में महिला सम्मलेन में पहुंचें हैं। पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम से INDI गठबंधन पर जमकर निशाना साधा है।

INDI गठबंधन पर बरसे पीएम मोदी

वाराणसी में आयोजित महिला सम्मलेन में पीएम मोदी ने कहा कि, “INDI गठबंधन वाले महिलाओं को आरक्षण का विरोध करते हैं। जहां इनकी सरकार आती है वहां महिलाओं का जीना दुभर हो जाता है। वाराणसी के लोग उत्तर प्रदेश-बिहार दोनों के जंगलराज से परिचित हैं। बेटियों को सुरक्षा के डर से पढ़ाई छोड़कर घर बैठना पड़ता था और सपा वाले बेशर्मी से कहते थे लड़के हैं, लड़कों से तो गलती हो जाती है। आज सपा के लड़के गलती करें, योगी आदित्यनाथ की सरकार उनका वह हाल करेगी जो उन्होंने सोचा भी नहीं होगा।”

लेखक – आयुष राज