काशी विश्वनाथ मंदिर में हाथों में महादेव का त्रिशूल लिए दिखे प्रधानमंत्री मोदी, 30 मिनट तक बाबा विश्वनाथ की करी पूजा

Published

वाराणसी/उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र काशी में एक आशीर्वादपूर्ण और धार्मिक दौरा किया। उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर का दौरा किया और वहां हाथों में महादेव का त्रिशूल लिए दिखे। प्रधानमंत्री ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में पहुंचकर उनकी पूजा-अर्चना की, जिसमें उन्होंने बाबा की विधिवत पूजा की और 30 मिनट तक विश्‍वनाथ बाबा को अर्पित रहे।

पूजा के बाद मंदिर के पुजारी ने प्रधानमंत्री को आशीर्वाद स्वरूप रूद्राक्ष और फूलों की माला पहनाई। इसके बाद पीएम मोदी ने मंदिर के बाहर निकलते हुए भक्तों को संबोधित किया और वहां उमड़ी भारी संख्या में भक्तों के साथ मिले।

प्रधानमंत्री ने काशी विश्वनाथ की पूजा विधि को ध्यानपूर्वक अनुसरण किया, जिसमें बाबा को दूध और गंगाजल चढ़ाया गया और उन्हें अर्चक ने त्रिपुंड लगाया। इसके बाद पीएम मोदी ने बाबा विश्‍वनाथ का दर्शन करते हुए लोकसभा चुनाव में जीत की कामना की और मंदिर से बाहर निकले।

पूरे क्षेत्र में मोदी के आगमन पर भक्तों का उत्साह देखा गया, जो लोगों द्वारा झूमकर नृत्य और मोदी-मोदी के नारों से भरा था।

बता दें कि इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पीएम मोदी के साथ दिखाई दिए।