PM Modi Lok Sabha Speech 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा के विशेष सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपने जवाब में कहा कि जनता ने एनडीए को स्थिरता और निरंतरता के लिए जनादेश दिया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के साथ-साथ चार राज्यों में भी चुनाव हुए थे, जिसमें एनडीए ने अभूतपूर्व सफलता हासिल की है।
कर्नाटक, यूपी और राजस्थान में बीजेपी का वोट प्रतिशत बढ़ा है- PM Modi
पीएम मोदी ने बताया कि ओडिशा में महाप्रभु जगन्नाथ जी की धरती ने एनडीए को भरपूर आशीर्वाद दिया है, आंध्र प्रदेश में एनडीए ने क्लीन स्वीप किया है, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में भी एनडीए ने फिर से सरकार बनाई है। केरल में इस बार बीजेपी ने खाता खोला है और तमिलनाडु में कई सीटों पर दमदार उपस्थिति दर्ज की है। कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी का वोट प्रतिशत भी बढ़ा है।
कांग्रेस अपनी हार स्वीकार नहीं कर पा रही है- PM Modi
प्रधानमंत्री ने कहा कि 2024 के चुनाव में जनता ने कांग्रेस को विपक्ष में बैठने का जनादेश दिया है, लेकिन कांग्रेस अपनी हार स्वीकार करने की बजाय शीर्षासन करने में लगी हुई है। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि यह तीसरी बार है जब कांग्रेस 100 सीटों का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है और यह कांग्रेस की तीसरी सबसे बड़ी हार है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का इकोसिस्टम लोगों को भ्रमित करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन सच्चाई यह है कि कांग्रेस को जनादेश विपक्ष में बैठने के लिए मिला है।
कांग्रेस में छोटे बच्चे का मन बहलाने का काम जारी है- PM
पीएम ने आगे कहा कि कांग्रेस और उसका इकोसिस्टम दिन-रात हिंदुस्तान के नागरिकों के मन में ये प्रस्थापित करने की कोशिश कर रहा है कि उन्होंने हमें हरा दिया है। ऐसा लग रहा है कि आजकल कांग्रेस में छोटे बच्चे का मन बहलाने का काम चल रहा है।