पीएम मोदी ने ओडिशा में भरी हुंकार, कहा- BJD के भ्रष्टाचारी रैकेट से तंग आ चुकी हैं लोग

Published
PM Modi
PM Modi

नई दिल्ली/डेस्क: लोकसभा चुनाव के 5वें चरण के मतदान के दिन पीएम मोदी चुनावी प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं. आज पीएम मोदी ओडिशा के कटक में भव्य रोजड शो किया.

ओडिशा में भव्य रोड शो

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने ओडिशा में भव्य रोड शो के बाद जनसभा को संबोधित भी किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “ओडिशा के लोग BJD के भ्रष्टाचारी रैकेट से तंग आ चुकी है। जो बीजेडी चिट फंड जैसे फर्जीवाड़े से गरीबी लोगों को धोखा देती है वो बीजेडी ने ओडिशा को लैंड माफिया, कोयला-खनन माफिया दिया है। ऐसे में यहां इंफ्रास्ट्रक्चर विकास संभव है क्या?”

PM मोदी का BJD पर वार

पीएम मोदी ने आगे अपने संबोधन में कहा, “BJD के भ्रष्टाचार से बहुत बड़ा नुकसान हमारे नौजवानों का हो रहा है, नौजवानों को यहां से पलायन करना पड़ता है। BJD सरकार यहां निवेश के लिए उचित माहौल नहीं बना पाई. एक मा​फिया है, जो हर सेक्टर पर कब्जा करके बैठा हुआ है और वो माफिया यहां प्रतियोगिता आने ही नहीं देता. 10 जून को ​हमारी सरकार आने दीजिए, भाजपा सरकार इस माफिया की कमर तोड़ने वाली है.”

लेखक- वेदिका प्रदीप