महाराष्ट्र में मिली जीत पर पीएम मोदी ने दी बधाई, झारखंड को लेकर कह दी बड़ी बात

Published
PM Modi Speech

PM Modi Speech:महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव और अन्य राज्यों में हुए उपचुनावों के शनिवार को रिजल्ट आए. इन परिणामों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित बीजेपी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने महाराष्ट्र में पार्टी की जबरदस्त सफलता पर बधाई दी. साथ ही उन्होंने झारखंड विधानसभा चुनाव में मिली हार को लेकर भी अपने विचार रखे.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद पीएम मोदी (PM Modi Speech)ने कहा कि, जो लोग महाराष्ट्र के बारे में जानते हैं, उन्हें पता होगा कि वहां जब हम ‘जय भवानी’ कहते हैं तो ‘जय शिवाजी’ का नारा भी साथ-साथ गूंजता है. उन्होंने कहा कि हम महाराष्ट्र में ‘महाविजय’ का जश्न मना रहे हैं. आज महाराष्ट्र में ‘विकासवाद’ की जीत हुई है, सच्चे सामाजिक मूल्यों की भी जीत हुई है. आज राज्य में झूठ, विश्वासघात, नकारात्मक और परिवार की राजनीति की हार हुई है.

महायुति के नेताओं की भी प्रशंसा की

उन्होंने आगे कहा, ‘मैं श्री एकनाथ शिंदे जी, मेरे परम मित्र देवेंद्र फडणवीस जी, भाई अजित पवार जी की भी भूरि भूरि प्रशंसा करता हूं. आज देश में अनेक उपचुनावों के भी नतीजे आए हैं. लोकसभा में भी हमारी एक सीट और बढ़ गई है. यूपी, उत्तराखंड और राजस्थान ने बीजेपी को जमकर समर्थन दिया है.

असम के लोगों ने बीजेपी पर फिर जताया भरोसा

पीएम मोदी (PM Modi Speech)ने कहा असम के लोगों ने बीजेपी पर फिर एक बार भरोसा जताया है. मध्य प्रदेश में भी हमें सफलता मिली है. बिहार में भी एनडीए का समर्थन बढ़ा है. पीएम मोदी ने कहा ये दिखाता है कि देश अब सिर्फ और सिर्फ विकास चाहता है,मैं महाराष्ट्र के मतदाताओं का, हमारे युवाओं का विशेषकर माताओं बहनों का, हमारे किसान भाई बहनों का देश की जनता का आदरपूर्वक नमन करता हूं.’

पूर्व सीएम से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक…महाराष्ट्र राजनीति के 10 बड़े चेहरे जो हार गए चुनाव

इस दौरान प्रधानमंत्री ने झारखंड परिणामों का जिक्र करते हुए कहा, ‘साथियों मैं झारखंड की जनता को भी नमन करता हूं. झारखंड के तेज विकास के लिए हम अब और ज्यादा मेहनत से काम करेंगे और इसमें बीजेपी का एक-एक कार्यकर्ता अपना हर सहयोग करेगा.’

Assembly Elections Result 2024: महाराष्ट्र में कमल का ‘कमाल’ | Congress | MVA | BJP

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *