PM मोदी आज शाम दिल्ली में पहले बोडोलैंड महोत्सव का करेंगे उद्घाटन; दो दिन चलेगा अहम आयोजन

Published

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार शाम दिल्ली के केडी जाधव रेसलिंग स्टेडियम में पहले बोडोलैंड महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. यह महोत्सव बोडोलैंड की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का जश्न मनाने के लिए आयोजित किया गया है. इस महा आयोजन का आयोजन ऑल-बोडो स्टूडेंट्स यूनियन (ABSU), बोडो साहित्य सभा (BSS), दुलाराई बोडो हरिमू अफाद और गांधी हिंदुस्तानी साहित्य सभा (GHSS) द्वारा किया जा रहा है.

उद्घाटन समारोह में असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य और बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र (BTR) के सीईएम प्रमोद बोरों की उपस्थिति भी होगी. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी बोडो के महान नेता बोडोफा उपेंद्रनाथ ब्रह्मा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और लाइव बोडो नृत्य प्रस्तुतियां जैसे “बगुरुम्बा” और “रन्स्वंडरी” का आनंद लेंगे. इसके अलावा, वह जीआई टैग प्राप्त बोडो वस्त्र, सांस्कृतिक उपकरणों और खानपान से जुड़े प्रदर्शनी स्टॉलों का अवलोकन भी करेंगे.

इस दो दिवसीय महोत्सव में 5,000 से अधिक सांस्कृतिक, भाषाई और कला प्रेमी असम, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, नागालैंड, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, भारत के अन्य हिस्सों, और नेपाल-भूटान जैसे पड़ोसी देशों के लोग भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे.

इस महोत्सव का विषय है “शांति और समृद्ध भारत के लिए एकता”, जिसमें बोडो समुदाय की सांस्कृतिक, भाषाई और शैक्षिक विशेषताओं पर जोर दिया गया है.