PM Modi Ukraine Visit: भारत और यूक्रेन के बीच हुए चार अहम समझौते, दोनों देशों के बीच बढ़ेगा सहयोग

Published

PM Modi Ukraine Visit: पीएम मोदी आज पोलैंड से 10 घंटे की यात्रा करके यूक्रेन पहुंचें हैं जहां उनकी मुलाकात यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ मुलाकात की है। अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी और राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए। भारत और यूक्रेन के बीच कृषि, चिकित्सा, संस्कृति और मानवीय सहायता में सहयोग के लिए चार समझौते हुए है। बता दें, यूक्रेन के 1991 में स्वतंत्र होने के बाद यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा है, पीएम मोदी की यह यात्रा इसलिए भी खास है कि क्यों बीते करीब ढ़ाई सालों से रूस और यूक्रेन के बीच जंग छिड़ा हुआ है।

भारत ने यूक्रेन को सौंपा भीष्म क्यूब

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि वार्ता के दौरान भारत ने यूक्रेन को चिकित्सा सहायता के लिए भीष्म क्यूब सौंपा। इस दौरान पीएम मोदी और जेलेंस्की के बीच युद्ध को लेकर भी चर्चा हुई। प्रधानमंत्री ने नवोन्वेषी समाधान विकसित करने के लिए सभी हितधारकों के बीच व्यावहारिक जुड़ाव का आह्वान किया जो शांति में योगदान देगा।