PM Modi visit Ukraine: यूक्रेन पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति  ज़ेलेंस्की से करेंगे मुलाकात

Published

PM Modi visit Ukraine: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोलैंड की दो दिवसीय यात्रा के बाद अब यूक्रेन के दौरे पर हैं। पीएम मोदी स्पेशल ‘रेल फोर्स वन’ से यूक्रेन पहुंचे हैं। यूक्रेन की राजधानी कीव में पीएम मोदी आज 7 घंटे रहेंगे। वहां वे यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की से मुलाकात करेंगे। बता दें, करीब 30 साल बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री यूक्रेन पहुंचा है।

क्यों खास है ‘ट्रेन फोर्स वन’?

पोलैंड के दौरे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘ट्रेन फोर्स वन’ से सफर तय कर यूक्रेन पहुंचे हैं। इस ट्रेन को साल 2014 में क्रीमिया में टूरिस्टों के लिए खास तौर से बनाई गई थी, इस ट्रेन में सुंदर और आधुनिक इंटीरियर है। जो पहियों पर एक लजवाब होटल जैसा लगता है। इस ट्रेन में बैठक करने के लिए एक बड़ी मेज, एक आलीशान सोफा और एक टीवी शामिल है। सोने और आराम करने के लिए भी इसमें काफी अच्छी व्यवस्था है। इसी के साथ इसमें वीआईपी यात्रियों के लिए सुरक्षा के भी पुख्ते इंतजाम हैं। ‘ट्रेन फोर्स वन’ को चुनौतीपूर्ण परिदृश्यों को संभालने के लिए डिजाइन किया गया है। ट्रेन फोर्स वन की निगरानी प्रणाली में एक सुरक्षित संचार नेटवर्क और एक समर्पित सुरक्षा टीम शामिल है।

ट्रेन से यूक्रेन क्यों पहुंचे PM मोदी?

फ्लाइट से नहीं बल्कि ट्रेन से सफर करने के पीछे की वजह है रूस-यूक्रेन के बीच चल रही जंग। दरअसल रूस के साथ युद्ध की वजह से यूक्रेन में एयरपोर्ट बंद है। वहीं सड़कों से यात्रा करना खतरनाक है। ऐसे में ट्रेन एकमात्र ऐसा साधन है जिससे यात्रा सुरक्षित मानी जा रही है।