PM Modi will file Nomination: PM मोदी आज वाराणसी से करेंगे नामांकन, ये दिग्गज नेता होंगे शामिल

Published
PM Narendra Modi
PM Narendra Modi

PM Modi will file Nomination: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मई यानी आज अपना नामांकन फाइल करेंगे। पीएम मोदी के नामांकन के समय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बीजेपी शासित और गठबंधन वाले 12 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बीजेपी के पदाधिकारी भी मौजूदगी रहेंगे।

बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव से अनुमति लेकर आज कलेक्ट्रेट सभागार में नामांकन करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार वाराणसी से बीजेपी प्रत्याशी बनाए गए हैं।

PM नरेंद्र मोदी का 14 मई का पूरा शेड्यूल

  • बीएलडब्लू गेस्ट हाउस से सुबह 8:20 बजे निकलेंगे
  • अस्सी घाट सुबह 8:40 बजे पहुंचकर गंगा पूजन करेंगे
  • सुबह 10 बजे काल भैरव मंदिर पहुंचेंगे, काल भैरव की पूजा करके पीएम मोदी लगभग 15 मिनट बाद कलेक्ट्रेट के लिए सुबह 10:15 बजे निकलेंगे।
  • सुबह 11:30 बजे से सुबह 11:50 बजे तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नामांकन दाखिल करेंगे।
  • कलेक्ट्रेट से निकलकर रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर जाएंगे। दोपहर 1 बजे रुद्राक्ष सेंटर में पीएम मोदी प्रबुद्ध लोगों की सभा को संबोधित करेंगे।
  • वाराणसी से दोपहर लगभग 2:30 बजे प्रधानमंत्री मोदी रवाना हो जाएंगे।

ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है। एडवाइजरी के मुताबिक भिखारीपुर तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को बीएलडब्ल्यू की तरफ जाने की अनुमति नहीं होगी। ऐसे वाहन जो भिखारीपुर से बीएचयू होकर रामनगर की तरफ जाना चाहते हैं। वो चितईपुर चौराहा, अखरी बाईपास होते हुए जा सकते हैं। चितईपुर चौराहा से किसी भी तरह के वाहन को करौदी चौराहा होकर नरिया की तरफ और भिखारीपुर की तरफ जान की अनुमति नहीं होगी।

यह भी पढ़ें- बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने 72 साल की उम्र में ली अंतिम सांस


लेखक- प्रियंका लाल

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *