रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के बाद कुबेर टीला जाएंगे पीएम मोदी

Published

नई दिल्ली/डेस्क: आज 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की। उन्होंने दोपहर 12 बजकर 5 मिनट पर प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। इसके बाद पीएम मोदी कुबेर टीला जाकर भगवान शिव के मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे। यहां धन के देवता कुबेर ने शिवलिंग की स्थापना की थी।

मान्‍यता है कि कई वर्ष पहले यहां से शिव जी की बारात निकलती थी। हालांकि 2005 में अधिगृहीत परिसर पर आतंकी हमले के बाद बारात निकाली जानी बंद हो गई। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने कुबेर टीले का पुनरुद्धार कराया है जिसके चलते कुबेर टीले मार्ग पर जटायु की प्रतिमा लगाई गई है। इस 30 फुट ऊंची मूर्ति का अनावरण आज पीएम मोदी करेंगे।

इस मंदिर में एक प्राचीन शिव मंदिर स्थित है जिसकी दीवारें 2.5 फुट चौड़ी और लगभग 5 फुट ऊंची हैं। इस मंदिर में मां पार्वती, गणेश जी, कार्तिकेय, नंदी, कुबेर जी के समेत 9 देवी देवताओं की प्रतिमाएं स्थापित हैं।

लेखक: करन शर्मा