PM Modi Jharkhand Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (4 नवंबर) सोमवार को चुनावी राज्य झारखंड में दो रैलियों को संबोधित करेंगे. बता दें कि पीएम मोदी की ये रैलियां चाईबासा और गढ़वा में होने वाली है.
पीएम मोदी का यह दौरा केंद्रीय मंत्री अमित शाह द्वारा भाजपा के मेनिफेस्टो जारी करने के एक दिन बाद किया जा रहा है. इससे पहले रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विधानसभा चुनावों (PM Modi Jharkhand Visit) के लिए रांची में बीजेपी का घोषणापत्र जारी किया था.
झारखंड में लागू होगी यूसीसी
इस दौरान अमित शाह ने कहा कि पार्टी झारखंड में यूसीसी लागू करेगी और बांग्लादेश से आने वाले घुसपैठियों को बाहर निकालेगी. बीजेपी ने वादा किया कि घुसपैठियों द्वारा कब्जा की गई सभी जमीनें आदिवासी समुदायों को वापस कर दी जाएंगी.
सरकारी नौकरियां और स्वरोजगार देने का वादा
इसके साथ ही बीजेपी ने 21 लाख परिवारों को नल के पानी के कनेक्शन के साथ अपने खुद के पक्के घर भी देने का वादा किया है. पार्टी ने बेरोजगारी ने निपटने के लिए 287,000 सरकारी नौकरियां सृजित करने और 500,000 स्वरोजगार के अवसर देने का भी वादा किया है.
कब है झारखंड में विधानसभा चुनाव?
बता दें कि झारखंड में विधानसभा चुनाव 13 और 20 नवंबर को होने वाला है. वहीं मतों की गिनती 23 नवंबर को की जाएगी.
यह भी पढ़ें: ‘लड़की बहन योजना अपराध है तो मैं ऐसा अपराध बार-बार करने को तैयार’… बोले CM एकनाथ शिंदे