PM Narendra Modi 3.0: लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद 9 जून को नरेंद्र मोदी ने पीएम पद की शपथ ली। पीएम मोदी के साथ-साथ उनके कैबिनेट के कई मंत्रियों ने भी अपने-अपने पद का शपथ ग्रहण किया। बता दें कि आज अश्विनी वैष्णव ने रेल मंत्री का कार्यभार संभाला है। इसी बीच उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 10 वर्षों में रेलवे में बड़ा सुधार किया है।
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “पीएम मोदी को एक बार फिर से जनता ने आशीर्वाद देकर सेवा करने का मौका दिया है। इसमें रेलवे का एक बड़ा रोल रहेगा। प्रधानमंत्री ने 10 वर्षों में रेलवे में बड़ा सुधार किया है। रेलवे हमारे देश की अर्थव्यवस्था की मज़बूत रीढ़ की हड्डी है। इसलिए रेलवे को केंद्र करके रखा गया है, एक भावनात्मक संबंध हैं, इसी विजन को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी मुझे दी गई है।”
लेखक: रंजना कुमारी