इटली पहुंचे PM मोदी, प्रधानमंत्री मेलोनी के साथ द्विपक्षीय वार्ता और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से हो सकती है मुलाकात

Published

नई दिल्ली/डेस्क: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली पहुंच गए हैं। पीएम मोदी आज इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के निमंत्रण पर जी-7 के आउटरीच सत्र में हिस्सा लेंगे। जिसके लिए पीएम इटली के अपुलिया पहुंचे हैं। बता दें, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने भारत के प्रधानमंत्री के अलावा अल्जीरियाई राष्ट्रपति अब्देलमदजीत तेब्बौने, केन्याई राष्ट्रपति विलियम रुटो के साथ ट्यूनीशियाई राष्ट्रपति कैस सईद को आमंत्रित किया है। इनके अलावा ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा और तुर्किये के राष्ट्रपति रेचप तैयब अर्दोआन जी-7 के आउटरीच सत्र में शामिल होंगे। सभी दिग्गज अफ्रीफी महाद्वीप पर इटली के विकास पर चर्चा करेंगे।

इटली में जी-7 के आउटरीच सत्र में भाग लेने के लिए इटली पहुंचे पीएम मोदी इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय वार्ता कर सकते हैं। बता दें, पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की मुलाकात भी हो सकती है।

लेखक-प्रियंका लाल