INDI गठबंधन को वोटबैंक की गुलामी करनी है तो करें, वहां जाकर मुजरा करना है तो भी करें- PM मोदी

Published
PM Narendra Modi

PM Narendra Modi in Bihar: लोकसभा चुनाव 2024 के 7वें चरण का मतदान 1 जून को होना है। ऐसे में आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के पाटलिपुत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।

INDI गठबंधन को वोटबैंक की गुलामी करनी है तो करें, वहां जाकर मुजरा करना है तो भी करें- PM मोदी

बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मोदी के लिए संविधान सर्वोपरि है। मोदी के लिए बाबा साहब अंबेडकर की भावना सर्वोपरि है। INDI गठबंधन को अपने वोटबैंक की गुलामी करनी है तो करें। उनको वहां जाकर मुजरा करना है तो भी करें। मैं एससी, एसटी, ओबीसी के आरक्षण के साथ डटकर खड़ा हूं, खड़ा रहूंगा।

कलकत्ता हाई कोर्ट द्वारा कई मुस्लिम जातियों के आरक्षण को खत्म करने पर PM मोदी का बड़ा बयान

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में कलकत्ता हाई कोर्ट द्वारा कई मुस्लिम जातियों के आरक्षण को खत्म करने को लेकर कहा, “इंडी गठबंधन की एक ओर साजिश उसको अभी कोलकाता हाईकोर्ट ने देश के सामने नकाब उतार कर खुला कर दिया है। इंडी वालों ने बंगाल में 77 मुस्लिम जातियों को खटाखट-खटाखट एक झटके में OBC का दर्जा दे दिया। इसके बाद सरकारी नौकरियों में जो लाभ OBC को मिलना चाहिए था, अति पिछड़ों को मिलना चाहिए था वो इन 77 मुस्लिम जातियों को मिलने लगा।”

लेखक-प्रियंका लाल