SEMICON India 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 सितंबर को करेंगे सेमीकॉन इंडिया 2024 का उद्घाटन

Published

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 सितंबर 2024 को उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में सेमीकॉन इंडिया 2024 सम्मेलन (SEMICON INDIA 2024 CONFERENCE) का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के अनुसार, इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्य भारत को सेमीकंडक्टर डिजाइन, निर्माण और तकनीकी विकास के एक वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करना है।

सम्मेलन की थीम “शेपिंग द सेमीकंडक्टर फ्यूचर” (Shaping the Semiconductor Future) होगी और यह 11 से 13 सितंबर तक आयोजित होगा। इसमें 250 से अधिक प्रदर्शक (Exhibitors) और 150 वक्ता (Speaker) भाग लेंगे। सेमीकंडक्टर उद्योग के वैश्विक दिग्गज और विशेषज्ञ इस मंच पर अपने विचार साझा करेंगे, जिससे भारत की सेमीकंडक्टर नीति और रणनीति को वैश्विक पहचान मिलेगी।

बता दें कि, प्रधानमंत्री मोदी का उद्देश्य भारत की इस उभरती हुई तकनीक में अग्रणी भूमिका में लाना है, ताकि देश सेमीकंडक्टर उत्पादन का हब बन सके।