डिंडोरी/मध्य प्रदेश: आदिवासी बैगा बहुल क्षेत्र गौरा कनहारी में पुलिस और थाना प्रभारी के द्वारा घिनौना हरकत करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक शख्स के पिता की मौत की रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया। आरोप है कि पुलिस पैसे लेकर आरोपियों को बचा रही है।
मामला अजगर ढाबा का है। करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक के बेटे ने बताया कि गांव के दो लोग उसके पिता मोहर सिंह को बिजली ठीक करने के लिए ले गए थे। बेटे ने आरोप लगाया कि उसके पिता को बिजली के खंभे पर चढ़ा दिया गया और बिजली के तार जोड़ दिए गए जिससे उसकी मौत हो गई।
मृतक के बेटे सुभाष ने मामले की जानकारी पुलिस को दी, तो पुलिस ने सुभाष को ही मार पीट कर भगा दिया और रिपोर्ट भी नहीं लिखी। वहीं, पीड़ित ने पुलिस पर विपक्ष से पचास हजार रुपए लेकर मामले को दबाने का आरोप लगाया है।
आरोप है कि क्षेत्र में इस तरह के दर्जनों मामला सामने आते रहे हैं। जहां थाना प्रभारी और उनके स्टाफ की संलिप्तता के चलते खुलेआम लोगों को जनसेवा की जगह परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, जब इस मामले में थाना प्रभारी से सवाल पूछे गए तो वे बचते नजर आए।
रिपोर्ट – मुकेश बैरागी