मोहबा में अवैध असलहा बनाते 6 आरोपियों को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा, गांव में चल रही थी अवैध फैक्ट्री

Published

महोबा: प्रदेशभर में अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए यूपी पुलिस क्राईम फ्री का अभियान चलाए हुए है। इसके तहत ही महोबा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए बने और अधबने एक दर्जन से अधिक अवैध असलहे और 6 आरोपियों सहित जिंदा कारतूस और भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।

आपको बता दें कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के बरातपहाड़ी गांव मे एक अवैध असलहा फैक्ट्री संचालित की जा रही है। मुखबिर की निशानदेही पर कोतवाली पुलिस ने छापेमारी कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी अपर्णा गुप्ता ने बताया कि अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालक व मुख्य आरोपी गुलबदन राजपूत अपने साथियों राजू, पप्पू सत्यनारायण, सत्यदेव, बाबू के साथ अवैध असलाहों का निर्माण का काम कर रहा था। सभी शातिर किस्म के आरोपी हैं। मुख्य आरोपी गुलबदन पूर्व में भी अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालन के मामले में जेल जा चुका है। सभी आरोपियों के खिलाफ पूर्व में गुंडा एक्ट व गैंगस्टर के साथ कई अन्य मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करके आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया है।