Naxalites Arrested in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों को लगातार सफलता मिल रही है. वहीं आज धनतेरस पर्व के मौके पर पुलिस ने छत्तीसगढ़ में अलग-अलग थाना क्षेत्रों से करीब 19 सक्रिय नक्सलियों को धर दबोचा है.
छत्तीसगढ़ में पकड़े गए 19 सक्रिय नक्सली
बता दें, बस्तर आईजी सुंदर राज पी के नेतृत्व में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत आज सुकमा जिले के जगरगुंडा और भेजी क्षेत्र से संयुक्त पार्टी सर्च अभियान पर निकली हुई थी. तभी भेजी इलाके से पांच नक्सली सुरक्षा बल के जवानों को देखकर भागने लगे जिन्हें पड़कर जब पूछताछ की गई तो पता चला कि वे नक्सली संगठन में शामिल हैं.
वहीं इस बीच सुकमा जिले के जगरगुंडा क्षेत्र में सुरक्षा बल के जवानों को देखकर 14 नक्सलियों ने भागने की कोशिश की जिन्हें मौके पर घेराबंदी करके धर दबोचा गया. पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वह नक्सली संगठन में कई सालों से काम करके कई बड़ी घटनाओं में शामिल रहे हैं. जानकारी के अनुसार, 19 नक्सली जो गिरफ्तार किए गए हैं उनमें से तीन नक्सलियों पर छत्तीसगढ़ सरकार ने एक-एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था. सभी नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. अब सभी को न्यायालय में पेश किया जाएगा.