तरसेम सिंह हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता, शार्पशूटर एनकाउंटर में ढेर

Published
Baba Tarsem Singh Murder

नई दिल्ली/डेस्क: बीते 28 मार्च को उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के नानकनत्ता गुरूद्वारे के डेरा कारसेवा प्रमुख बाबा तारसेम सिंह की गोली मारकर हत्या (Baba Tarsem Singh Murder) कर दी थी. इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. उत्तराखंड पुलिस और हरिद्वार पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक आरोपी का एनकाउंटर हो गया वहीं दूसरा आरोपी वहां से भाग गया. पुलिस की तलाश अभी भी जारी है.

इस हत्या (Baba Tarsem Singh Murder) में आरोपी ने बाबा तरसेम सिंह को काफी करीब से गोली मारी थी. आरोपी सरबजीत सिंह और अमरजीत सिंह बाइक पर सावर होकर आए थे.

इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी अमरजीत सिंह को माना गया है क्योंकि उसी ने तारसेम सिंह पर गोली चलाई थी जबकि सरबजीत सिंह बाइक चला रहा था.

आपको बता दें, तरसेम सिंह पंजाब और तराई में सिखों के सिरमौर माने जाते थे. उनकी हत्या की जिम्मेदारी तरन तारन के गांव के मियाविंड के रहने वाले सरबजीत सिंह ने ली थी. एसटीएफ और पुलिस फरार अमरजीत सिंह की तलाश में जुटी हुई है.

लेखक- वेदिका प्रदीप

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *