कनाडा में हिंदू मंदिर में हुए हमले के खिलाफ लोगों ने निकाली एकजुटता रैली, खालिस्तानियों को समर्थन न देने की मांग

Published
Attack On Hindu Temple In Brampton Canada

Attack On Hindu Temple In Brampton Canada: देश में हिंदू मंदिरों पर बार-बार हो रहे हमलों के विरोध में सोमवार शाम एक हजार से अधिक कनाडाई हिंदू ब्रैम्पटन कनाडा में हिंदू सभा मंदिर के बाहर इकट्ठा हुए. बता दें कि रविवार (3 नवंबर) को खालिस्तानी चरमपंथियों द्वारा मंदिर पर हमला किया गया था. एकजुटता रैली के आयोजकों ने कनाडाई राजनेताओं और कानून प्रवर्तन एजेंसियों पर खालिस्तानियों को आगे समर्थन न देने की बात कहीं.

कनाडा पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

वहीं, ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर पर हमले और हिंदुओं की पिटाई के मामले में कनाडा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में पील क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी सार्जेंट हरिंदर सोही को निलंबित कर दिया गया है. बता दें कि हरिंदर को हमला करने वाले खालिस्तान समर्थकों के साथ भाग लेते हुए देखा गया था.

रविवार (3 नवंबर) को हिंदू सभा मंदिर में विरोध प्रदर्शन के वीडियो (Attack On Hindu Temple In Brampton Canada) द्वारा उनकी पहचान हुई थी. सार्जेंट हरिंदर सोही को खालिस्तान का झंडा पकड़े हुए कैमरे में कैद किया गया था, जबकि विरोध प्रदर्शन में अन्य लोग भारत विरोधी नारे लगा रहे थे. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

वीडियो में पहचान के बाद हुई कार्रवाई

हरिंदर सोही को कथित तौर पर सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकियां मिलीं, जिसके बाद पील क्षेत्रीय पुलिस असोसिएशन ने उन्हें सहायता और सुरक्षा देने की पेशकश की है.

पील पुलिस प्रवक्ता रिचर्ड चिन ने कहा, “हमें सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के बारे में पता है, जिसमें एक ऑफ-ड्यूटी पील पुलिस अधिकारी को एक प्रदर्शन में शामिल दिखाया गया है. इस अधिकारी को तब से सामुदायिक सुरक्षा और पुलिस अधिनियम के अनुसार निलंबित किया गया है. हम वीडियो में दर्शाई गई परिस्थितियों की समग्रता से जांच कर रहे हैं और जब तक यह जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक हम और जानकारी देने में असमर्थ हैं.”

पीएम मोदी ने कनाडा सरकार की आलोचना की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोरंटो के पास हिंदू सभा मंदिर के बाहर रविवार को हुए हमले की निंदा की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा, मैं कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर जानबूझकर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता हूं.

हमारे राजनयिकों को डराने-धमकाने की कायरतापूर्ण कोशिशें भी उतनी ही भयावह हैं. हिंसा के ऐसे कृत्य कभी भी भारत के संकल्प को कमजोर नहीं करेंगे. हम कनाडा सरकार से न्याय सुनिश्चित करने और कानून के शासन को बनाए रखने की उम्मीद करते हैं.

तीन लोगों को किया गया गिरफ्तार

वहीं, पील क्षेत्रीय पुलिस ने सोमवार (4 नवंबर) को कहा कि पूजा स्थल पर विरोध प्रदर्शन के मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन पर कथित अपराधों में हथियार से हमला करना और एक पुलिस अधिकारी पर हमला करने जैसे आरोप लगे हैं.

यह भी पढ़ें: Jharkhand Elections 2024 : पहले चरण में 34 % उम्मीदवार करोड़पति, जानिए किसके पास है कितनी संपत्ति

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *