Pooja Khedkar’s father filed nomination: विवादों में रहीं पूर्व IAS ट्रेनी पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर एक बार फिर से चर्चा में आ चुके हैं. महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उन्होंने अहमदनगर दक्षिण क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दर्ज किया है. वहीं, उन्होंने अपने नामांकन पत्र में बताया है कि उनका तलाक हो गया है. बता दें कि 2024 लोकसभा चुनाव में उन्होंने बताया था कि उनकी शादी मनोरमा खेडकर से हुई है.
लोकसभा चुनाव के दौरान बताया था कुछ और…
लोकसभा चुनाव के दौरान नामांकन में दिलीप खेडकर ने मनोरमा खेडकर के साथ कई ज्वाइंट प्रॉपर्टी का एक ब्योरा दिया था. हालांकि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कहा गया है कि दिलीप खेडकर और मनोरमा खेडकर ने आपसी सहमति से साल 2009 में पुणे की फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए याचिका दाखिल की थी. वहीं, 2010 में जून महीने में कोर्ट ने तलाक का आदेश भी दे दिया था.
पूजा खेडकर को किया गया था सस्पेंड
मिली जानकारी के अनुसार, तलाक के बाद भी दोनों एक ही बंगले में रहते थे. बंगला मनोरमा खेडकर के नाम पर है. उनकी बेटी पूजा खेडकर को UPSC ने एप्लिकेशन में गलत जानकारी देने के आरोपों में सस्पेंड कर दिया था. खेडकर ने कई बार दावा किया था कि उनकी परिवारिक आय शून्य है क्योंकि उनके माता-पिता का तलाक हो चुका है. पूजा ने कहा था कि वो अपनी मां के पास रहती है. वहीं, लोकसभा चुनाव के दौरान दिलीप खेडकर ने 40 करोड़ से अधिक की संपत्ति की बात कहीं थी.
मनोरमा और दिलीप खेडकर पर भी दर्ज हुआ केस
पूजा खेडकर को लेकर जब विवाद हुआ तो उनकी मां मनोरमा और दिलीप खेडकर पर भी केस दर्ज हुआ. दिलीप खेडकर पर आरोप था कि पुणे कलेक्ट्रेट में ट्रेनिंग के समय दिलीप खेडकर कलेक्ट्रेट में पहुंचकर तहसीलदार और अन्य कर्मचारियों को धमकाने का काम करते थे. वो कहते थे कि पूजा के लिए अलग केबिन होना चाहिए. इसके बाद दिलीप खेडकर के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी.
मनोरमा का एक वीडियो हुआ था वायरल
वहीं पूजा की मां मनोरमा खेडकर पर भी आर्म्स सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया गया. बता दें कि मनोरमा का एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें वह पिस्तौल लहराती हुई नजर आ रही थीं. इसे लेकर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था, फिर पुणे कोर्ट ने उन्हें जमानत पर रिहा किया.
यह भी पढ़ें: स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज पहुंचे वडोदरा, PM मोदी से आज करेंगे मुलाकात