नई दिल्ली/डेस्क: भारत वर्ल्ड कप जीता तो मैं न्यूड (बिना कपड़ों के) फोटो शूट करवाऊंगी और उन्हें शेयर भी करूंगी। कुछ इसी तरीके से 2011 में पूनम पांडे सुर्खियों में आयी थी. एक समय पर उनकी बोल्डनेस के चर्चे इस कदर थे कि उनकी तुलना फॉर्मर एडल्ट स्टार सनी लियोनी से होने लगी थी।
पति पर शक
क्या आपको याद है कि पूनम पांडे शादीशुदा थीं और उन्होंने शमशाद अली उर्फ सैम बॉम्बे से शादी की थी। लेकिन शमशेद ने उन्हें इतना पीटा कि उन्का जबड़ा टूट गया, आँख में चोट लगी, गर्दन में मोच आ गई, जिसके बाद पूनम को अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह हम नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है.
पूनम ने भी दिया बयान
उन्होंने अपने साथ हुई मारपीट के बारे में स्पॉटबॉय से भी बात की थी. “इस बार मुझे बहुत बुरी तरह पीटा गया, यह हाफ मर्डर था। मैं नहीं जानता कि मैं कितने दिनों तक अस्पताल में था। क्योंकि वह सिर्फ मेरे सामने रो रहा है और मुझे सच में नहीं पता कि क्या करना है?
हर बार वह मुझे सिर्फ पीटता है और बाद में सॉरी कहकर रोने लगता है। इस बार भी उसने ऐसा ही किया और वादा किया कि दोबारा ऐसा नहीं होगा और मैं तुम्हारे साथ अच्छा व्यवहार करूंगा. लेकिन यह कुछ ऐसा है जो वह हमेशा करते रहते हैं। और इसी वजह से मुझे ब्रेन हैमरेज हो गया।
खबर फर्जी निकली
लेकिन इसकी सच्चाई की जड़ तक जाएं तो पता चलता है की यह एक पब्लिसिटी स्टंट था, जी हां सैम के खिलाफ पूनम पांडे ने मारपीट का आरोप लगाते हुए मुंबई पुलिस में केस दर्ज करवाया था। जिसके बाद पूनम पांडे के पति सैम बॉम्बे को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
देखिए जिस तस्वीर को आप अपनी स्क्रीन पर देख रहे हैं जब इसे गूगल पर रिवर्स सर्च किया गया तो पता चला कि सोशल मीडिया पर पूनम पांडे के नाम से वायरल हो रही ये फोटो फेक है। ये फोटो पूनम पांडे की नहीं, बल्कि 2018 में उत्तराखंड के गोरापड़ाव में हुए पूनम हत्याकांड की चश्मदीद अर्शी पांडे की है।
फैंस ने मौत पर उठाए सवाल
अब भले ही बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडे की मौत की खबर ने सभी को हिला कर रख दिया हो. लेकिन एक तबका ऐसा भी है जो पूनम पांडेय की मौत पर सवाल उठाने लगा है. और उनका दवा है की पूनम पांडेय अभी जिन्दा है, क्योंकि वो ये सब controversy में बने रहने के लिए कर रही हैं.
दरअसल पूनम पांडे के निधन की खबर उनकी पीआर टीम ने एक्ट्रेस के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर दी थी. और इसका reason सर्वाइकल कैंसर बताया था.
अब लाजमी से बात है की पूनम के फैंस और फ्रेंड्स ये जानना चाहेंगे ही कि आखिर पूनम की Dead Body कहां है? उनकी मौत कहां हुई? और पूनम का अंतिम संस्कार कब और कहां होगा? लेकिन उनके इस सवालों का किसी के पास भी कोई जवाब नहीं है.
बहन का फ़ोन आ रहा बंद
क्योंकि आपको जानकर हैरानी होगी मगर पूनम की फैमिली ने ही उनकी टीम को उनकी मौत की खबर दी थी. लेकिन खबर देने के बाद ही एक्ट्रेस की फैमिला का कोई पता नहीं चल पा रहा है. इतना ही नहीं पूनम की बहन ने अपना फोन तक बंद कर लिया है. इससे फैंस के सवाल और बढ़ गए हैं. हर कोई पूनम के परिवार के जवाब का इंतजार कर रहा है.
अब सवाल ये है कि आखिर पूनम का परिवार कहां है? पूनम का शव कहां हैं? पूनम की मौत आखिर कहां हुई है? पूनम का अंतिम संस्कार कब और कहां होगा? सभी को पूनम से जुड़ें इन सवालों का जवाब जानना है.
लेखक: करन शर्मा