UP में पोस्टर वॉर से मचा सियासी घमासान, अखिलेश यादव को बताया ‘2027 का महानायक’

Published
UP Poster War

UP Poster War: उत्तर प्रदेश में पोस्टर वॉर का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य में एक बार फिर राजनीतिक पार्टियों द्वारा लगाए जा रहे पोस्टर को लेकर सियासी घमासान मच गया है. इन सब के बीच सपा कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर में सपा प्रमुख अखिलेश यादव को 2024 का जननायक और 2027 का महानायक बता दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, यह पोस्टर समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह ने झांसी में लगवाया है.

सीएम योगी के नारे पर सपा नेता का पलटवार

इससे पहले सपा कार्यालय के बाहर पार्टी नेता अमित चौबे ने एक पोस्टर लगवाया जो इस समय चर्चा में बना हुआ है. पोस्टर में सपा नेता ने हाल ही में सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए नारे ‘बटेंगे तो कटेंगे’ पर पलटवार करते हुए लिखा है, “मठाधीश बांटेंगे और काटेंगे… पीडीए जोड़ेगी और जीतेगी.” पोस्टर में सपा प्रमुख अखिलेश यादव की तस्वीर भी लगाई गई है.